आंटी-आंटी कह कर 50 लाख का डाका
पटना: पत्रकार नगर थाने के वीआइपी इलाका सचिवालय पार्क के सामने लोहिया नगर (डॉक्टर्स कॉलोनी, मकान संख्या 0/67) स्थित कोयला व्यवसायी शशि अग्रवाल के ‘खुशबू विला’ आवास में अपराधियों ने गुरुवार की देर रात दो से तीन बजे के बीच भीषण डाका डाला. आठ से दस की संख्या में पिस्तौल, चाकू व रॉड से लैस […]
आठ से दस की संख्या में पिस्तौल, चाकू व रॉड से लैस अपराधियों ने शशि अग्रवाल, पत्नी खुशबू अग्रवाल, उनके बेटे प्रियांशु (17) व तीन चालक व कुक अमन उर्फ बिरजू (सीतामढ़ी), भूपेंद्र मंडल (भागलपुर) व टुनटुन (सीतामढ़ी) को बंधक बना लिया और बेटे को जान मारने की धमकी देकर अलमारी आदि की चाबी ले ली. इस दौरान अपराधियों ने कर्मचारियों को लप्पड़-थप्पड़ भी किया और वहां से करीब 50 लाख के गहने, 75 हजार नकद व एक लैपटॉप अपने साथ ले लिया. उन लोगों के हाथ दो मोबाइल फोन भी लगे, लेकिन उनको ले जाने के बजाय तोड़ दिया. लगभग डेढ़ घंटे तक लूटपाट की गयी. जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है, उससे स्पष्ट है कि अपराधियों को पूर्व से ही घर के एक-एक कोने की जानकारी थी. अपराधियों के जाने के बाद आवास में रहनेवाले कर्मचारी किसी तरह बंधन मुक्त हुए और फिर शशि अग्रवाल व उनके परिजनों को बंधन मुक्त किया. हो-हल्ला मचा, तो आसपास के लोग जुटे.
घटना की सूचना सुबह करीब पांच बजे सदर डीएसपी रमाकांत प्रसाद को शशि अग्रवाल ने दी. डीएसपी तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की. इसके बाद एसपी (पूर्वी) सुधीर कुमार पोरिका व पत्रकार नगर पुलिस भी पहुंची. डॉग स्क्वायड को बुलाया गया, लेकिन इससे भी पुलिस को सफलता नहीं मिली. सिटी एसपी (पूर्वी) सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि आठ-दस की संख्या में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि छह से सात लाख की चोरी की ही जानकारी मिली है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.