पर्यटन निगम में भेजे गये जल संसाधन विभाग के सात अभियंता

पटना. जल संसाधन विभाग ने अपने सात अभियंताओं का तबादला पर्यटन विकास निगम में किया है. जिन सात अभियंताओं का तबादला पर्यटन विकास निगम में किया गया है, उनमें डिहरी के मुख्य अभियंता गुजांलाल राम, सालमारी के कार्यपालक अभियंता जय किशोर राय, सारण के सहायक अभियंता कुणाल, मोतिहारी के सहायक अभियंता तरुण कुमार, नवा नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 7:03 PM

पटना. जल संसाधन विभाग ने अपने सात अभियंताओं का तबादला पर्यटन विकास निगम में किया है. जिन सात अभियंताओं का तबादला पर्यटन विकास निगम में किया गया है, उनमें डिहरी के मुख्य अभियंता गुजांलाल राम, सालमारी के कार्यपालक अभियंता जय किशोर राय, सारण के सहायक अभियंता कुणाल, मोतिहारी के सहायक अभियंता तरुण कुमार, नवा नगर के सहायक अभियंता ओम प्रकाश, दलसिंहसराय के सहायक अभियंता कमलेश कुमार पांडेय और वीरपुर के सहायक अभियंता कन्हैया प्रसाद सिंह शामिल हैं. जल संसाधन विभाग ने अपने सातों अभियंताओं का तबादला प्रतिनियुक्ति के आधार पर पर्यटन विकास निगम में किया है.

Next Article

Exit mobile version