बीएन कॉलेज में साइंस एक्जिविशन आज
– साइंस डे पर आयोजन – कुलपति रिमोट से करेंगे दीप प्रज्ज्वलित संवाददाता, पटनापटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज में साइंस एक्जिविशन का आयोजन शनिवार को किया गया है. कार्यक्रम का आयोजन पहले ही होना था लेकिन साइंस डे खास अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन इस दिन किया गया है. कॉलेज के सेमिनार हॉल में […]
– साइंस डे पर आयोजन – कुलपति रिमोट से करेंगे दीप प्रज्ज्वलित संवाददाता, पटनापटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज में साइंस एक्जिविशन का आयोजन शनिवार को किया गया है. कार्यक्रम का आयोजन पहले ही होना था लेकिन साइंस डे खास अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन इस दिन किया गया है. कॉलेज के सेमिनार हॉल में कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री करेंगे. कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि कुलपति रिमोट से दीप प्रज्जवलित करेंगे जो आकर्षण का केंद्र होगा. इससे कार्यक्रम के दौरान ही विज्ञान की शक्ति प्रदर्शित होगी. इसके अतिरिक्त एक्जिविशन का मुख्य आकर्षण पोस्ट व मॉडल, स्पॉट लाइट सेशन, पब्लिकेशन ऑफ एक्सटेंडेड एब्टैक्ट आदि रहेंगे. एक्जिविशन का थीम है मैन एंड मशीन, मैन एंड मॉल्युकु, मैन एंड मैथेमैटिक्स, मैन : बॉडी एंड माइंड, मैन एंड इट्इ सराउंडिंग. इन विषयों पर मॉडल और पोस्टर प्रस्तुत करने वाले बेस्ट तीन विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा.