छह स्टूडेंट्स का हुआ प्लेसमेंट

बीपीसीएल ने किया प्लेसमेंटमेकेनिकल ब्रांच के हैं स्टूडेंट्सलाइफ रिपोर्टर @ पटनाएनआइटी पटना सेंटर के मेकेनिकल फाइनल इयर के छह स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट ईंधन के क्षेत्र की नामी कंपनी ‘बीपीसीएल’ में हुआ है. एनआइटी ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल प्रोफेसर असीम रंजन बर्मन ने बताया कि प्लेसमेंट के लिए चुने जाने वाले सभी स्टूडेंट्स को 11 लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 8:03 PM

बीपीसीएल ने किया प्लेसमेंटमेकेनिकल ब्रांच के हैं स्टूडेंट्सलाइफ रिपोर्टर @ पटनाएनआइटी पटना सेंटर के मेकेनिकल फाइनल इयर के छह स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट ईंधन के क्षेत्र की नामी कंपनी ‘बीपीसीएल’ में हुआ है. एनआइटी ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल प्रोफेसर असीम रंजन बर्मन ने बताया कि प्लेसमेंट के लिए चुने जाने वाले सभी स्टूडेंट्स को 11 लाख प्रति इयर पैकेज मिला है. मैनेजमेंट ट्रेनी पद पर चयनित इन स्टूडेंट्स को इनके एकेडमिक प्रोफाइल को देख कर शार्ट लिस्टेड किया गया था. जिसके बाद अलग-अलग ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू हुआ. जिसके आधार पर इनका चयन हुआ. वहीं डीआरडीओ ने भी तीन स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट किया. जिसमें अभिषेक कुमार मिश्रा व नवीन आनंद (मेकेनिकल) व अमर कुमार (इलेक्ट्रानिक) शामिल हैं. बीपीसीएल द्वारा चयनित किये गये स्टूडेंट्स के नाम अजीत कुमार, आशीष रंजन, चंदन कुमार, चंद्रेश शुक्ला, शिवआशीष सिन्हा व विकास झा है.

Next Article

Exit mobile version