सहकारिता नेता स्व तपेश्वर सिंह की पुण्तिथि मनी, फोटो 6

आरा. सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड आरा के संस्थापक अध्यक्ष एवं सहकारिता नेता स्व तपेश्वर सिंह की 24 वीं पुण्यतिथि बैंक के प्रधान कार्यालय में मनायी गयी, जिसकी अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष ऋषिकेश तिवारी ने की. इस दौरान स्व सिंह के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. बैंक के पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 8:03 PM

आरा. सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड आरा के संस्थापक अध्यक्ष एवं सहकारिता नेता स्व तपेश्वर सिंह की 24 वीं पुण्यतिथि बैंक के प्रधान कार्यालय में मनायी गयी, जिसकी अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष ऋषिकेश तिवारी ने की. इस दौरान स्व सिंह के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. बैंक के पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह ने स्व सिंह को याद करते हुए जिले में सहकारी समिति के गठन में उनकी भूमिका को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि इन्हीं समिति का गठन करते हुए स्व सिंह सहकारिता के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर कई संस्थाओं की स्थापना में सहयोग दिये एवं उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बने. अध्यक्ष ऋषिकेश तिवारी ने उनके साथ किये गये कार्यों को याद किया. इस मौके पर निदेशक परिषद के सदस्य कृष्ण कुमार सिंह, सुशीला देवी, मनोज कुमार सिंह, राजीव रंजन, अनिल कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, सोनी कुमारी आदि थे. वहीं तपेश्वर सिंह इंदू महिला कॉलेज परिसर में कॉलेज के संस्थापक स्व तपेश्वर सिंह की पुण्यतिथि प्राचार्या डॉ सुनीता राय की अध्यक्षता में मनायी गयी. इस मौके उमेश्वर प्रसाद सिंह, प्रो शोभा सिंह, डॉ पुष्पा सिंह, अखिलेश सिंह, गीता कुमारी, सुरेंद्र कुमार मिश्रा, गोपाल शरण सिंह, अरविंद कुमार, अमरेंद्र कुमार, शिवशक्ति आदि शिक्षक व कर्मचारी थे.

Next Article

Exit mobile version