वार्षिक खेल महोत्सव में स्मारिका का हुआ लोकार्पण, फोटो 11
आरा. मास्टर माइंड इंटरनेशनल स्कूल जीरो माइल में वार्षिक खेल महोत्सव एवं विद्यालय का स्मारिका का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ उदवंतनगर प्रखंड अध्यक्ष सह जिला प्रतिनिधि डॉ राजू भट्ट ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ राजू भट्ट ने बच्चों में अनुशासन एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा […]
आरा. मास्टर माइंड इंटरनेशनल स्कूल जीरो माइल में वार्षिक खेल महोत्सव एवं विद्यालय का स्मारिका का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ उदवंतनगर प्रखंड अध्यक्ष सह जिला प्रतिनिधि डॉ राजू भट्ट ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ राजू भट्ट ने बच्चों में अनुशासन एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि बच्चे देश भविष्य है. पढ़ाई के साथ-साथ इनके लिए खेल भी बहुत जरूरी है. उन्होंने स्कूल की शाखा इसाढी बाजार पर खोलने की पहल का स्वागत किया. इस मौके पर हरि प्रसाद सिंह, शशि भूषण मिश्रा, धनंजय सिंह, अशेाक सिंह, शशि आदि थे. वार्षिक खेल महोत्सव के दौरान कई खेल आयोजित हुए, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया.