खरीद की गयी धान में 21 प्रतिशत नमी देख डीडीसी सीओ पर भड़के, लगायी कड़ी फटकार

डीडीसी ने उदवंतनगर, गड़हनी तथा अगिआंव प्रखंडों का किया दौरा आरा. उपविकास आयुक्त सह धान खरीद के नोडल पदाधिकारी श्यामानंद शर्मा ने उदवंतनगर, गड़हनी तथा अगिआंव प्रखंड के धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान डीडीसी ने जब उदवंतनगर धान क्रय केंद्र पर खरीद किये गये धान की नमी मापी करायी तो 17 के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 8:03 PM

डीडीसी ने उदवंतनगर, गड़हनी तथा अगिआंव प्रखंडों का किया दौरा आरा. उपविकास आयुक्त सह धान खरीद के नोडल पदाधिकारी श्यामानंद शर्मा ने उदवंतनगर, गड़हनी तथा अगिआंव प्रखंड के धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान डीडीसी ने जब उदवंतनगर धान क्रय केंद्र पर खरीद किये गये धान की नमी मापी करायी तो 17 के बजाय 21 प्रतिशत पाया गया. इसको लेकर डीडीसी अंचलाधिकारी उदवंतनगर पर विफड़ पड़े. वहीं इस मामले को लेकर सीओ को कड़ी फटकार लगाते हुए भविष्य में गलती न दोहराने की चेतावनी दी है. इधर डीडीसी ने उदवंतनगर, गड़हनी और अगिआंव प्रखंडों के धान क्रय केंद्र प्रभारियों को धान खरीद की गति में तेजी लाने का निर्देश दिया है, ताकि अधिक से अधिक किसानों का धान खरीद किया जा सकें. उन्होंने कहा कि कई प्रखंडों के क्रय केंद्रों के गोदाम भर जाने के कारण धान की खरीद राइस मिलों में फिर से शुरू करने का निर्देश दिया है. डीडीसी ने कहा कि उदवंतनगर प्रखंड का धान शनिवार से एड़ौरा राइसमिल में शुरू किया जायेगा. वहीं अगिआंव का धान शहीद कैप्टन रमेश राइसमिल के परिसर में शुरू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version