भटक कर दो बाल मजदूर फुलवारीशरीफ पहुंचे / फोटोफुलवारीशरीफ . मोतिहारी जिला के चांदपुर महल गांव के रहनेवाले दो बाल मजदूर भटक कर गुरुवार की रात्रि फुलवारीशरीफ पहुंच गये. इस संबंध में थानेदार बताया कि बाल मजदूर मो फिरोज एवं मो सद्दाम नागपुर में बैग बनानेवाली कंपनी करते थे. कंपनी के मालिक की प्रताड़ना से तंग होकर दोनों बाल मजदूर फरार हो गये. दोनों किसी तरह भटक कर फुलवारीशरीफ पहुंच गये. पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है. पुलिस ने दोनों को सुरक्षित रखने चाइल्ड लाइन से संपर्क किया है. मजदूरों ने बताया कि उसके गांव का ही सितारा भाई उन दोनों को काम दिलाने के बहाने नागपुर ले गया था. यौनशोषण के मामले में पुलिस को लड़की के फर्द बयान का इंतजारफुलवारीशरीफ. मित्र मंडल कॉलोनी के ज्वेलरी दुकानदार की लड़की द्वारा अपने घरेलू नौकर पर यौनशोषण के आरोप मामले में पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. पुलिस इस मामले में फरार आरोपित नौकर को गिरफ्तार भी नहीं कर पायी है. थानेदार अब्दुल गफ्फार के मुताबिक लड़की का फर्द बयान हो जाने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस महिला अधिकारी नहीं रहने का रोना रो रही है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में प्रेम -प्रसंग की भी बात प्रकाश में आ रही है. बताया जाता है कि लड़की द्वारा शादी का दबाव देने पर नौकर ने इनकार कर दिया और चार लाख के गहने लेकर फरार हो गया.
BREAKING NEWS
फुलवारीशरीफ की खबर / पेज 7
भटक कर दो बाल मजदूर फुलवारीशरीफ पहुंचे / फोटोफुलवारीशरीफ . मोतिहारी जिला के चांदपुर महल गांव के रहनेवाले दो बाल मजदूर भटक कर गुरुवार की रात्रि फुलवारीशरीफ पहुंच गये. इस संबंध में थानेदार बताया कि बाल मजदूर मो फिरोज एवं मो सद्दाम नागपुर में बैग बनानेवाली कंपनी करते थे. कंपनी के मालिक की प्रताड़ना से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement