कल्लू का सुराग नहीं साथी भेजे गये जेल
पटना : एएनएम पूनम सिन्हा व उनके हेल्पर छोटू की हत्या की साजिश रचनेवाला अजीत उर्फ कल्लू रविवार को भी पुलिस के हाथ नहीं लग सका. उसे दबोचने के लिए पुलिस ने उसके घर सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. कल्लू ने अपना मोबाइल फोन भी ऑफ कर रखा है. वहीं […]
पटना : एएनएम पूनम सिन्हा व उनके हेल्पर छोटू की हत्या की साजिश रचनेवाला अजीत उर्फ कल्लू रविवार को भी पुलिस के हाथ नहीं लग सका. उसे दबोचने के लिए पुलिस ने उसके घर सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. कल्लू ने अपना मोबाइल फोन भी ऑफ कर रखा है.
वहीं शनिवार को मौके से दबोचे गये कल्लू के साथी दीपक व किशोर को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. इन दोनों अपराधियों ने पुलिस को बताया कि कल्लू ने ही इन्हें हथियार देकर पूनम सिन्हा व छोटू की हत्या करने के लिए उनके क्लिनिक पर ले गया था.
* क्या है मामला: शनिवार की सुबह अजीत उर्फ कल्लू शराब के नशे में पूनम सिन्हा के क्लिनिक पर पहुंचा था. किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हेल्पर छोटू से हो गयी. छोटू ने अजीत को क्लिनिक से भगा दिया था. अजीत धमकी देते हुए गया कि थोड़ी देर में ही उसे ऊपर पहुंचा देगा.
थोड़ी देर बाद वह अपने दो साथी दीपक व किशोर के साथ पूनम की क्लिनिक पर पहुंचा. संयोग से उस समय छोटू क्लिनिक में नहीं था. तीनों बाहर उसका इंतजार कर रहे थे. इसी बीच पुलिस को खबर मिल गयी और पुलिस ने दीपक व किशोर का मौके से दबोच लिया था जबकि कल्लू फरार हो गया था. दोनों अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, दो कारतूस, दो खोखा व सिगरेट के दो पैकेट भी बरामद किये गये थे.