एलएंडटी कंपनी से रंगदारी मांगनेवाला चंदन गिरफ्तार

पटना : बेली रोड पर अत्याधुनिक म्यूजियम बनाने के काम में लगी लारसन एंड टूब्रो (एलएंडटी) से रंगदारी मांगने वाले चंदन कुमार को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. वह बिहटा का रहनेवाला है व पाटलिपुत्र थाने के गोसाई टोला में कृष्णा नामक सिक्यूरिटी एजेंसी चलाता है. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2013 2:41 AM

पटना : बेली रोड पर अत्याधुनिक म्यूजियम बनाने के काम में लगी लारसन एंड टूब्रो (एलएंडटी) से रंगदारी मांगने वाले चंदन कुमार को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. वह बिहटा का रहनेवाला है पाटलिपुत्र थाने के गोसाई टोला में कृष्णा नामक सिक्यूरिटी एजेंसी चलाता है. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक कुमार ने चंदन उसके चालक, निजी सुरक्षा गार्ड सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ सात अगस्त को कोतवाली थाने में रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया था. चंदन एक दबंग विधायक का करीबी है.

कोतवाली थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि बेली रोड स्थित हड़ताली मोड़ के समीप राज्य सरकार की ओर से अत्याधुनिक म्यूजियम बनाया जा रहा है. म्यूजियम बनाने का ठेका मल्टीनेशनल कंपनी लारसन एंड टुब्रो ने लिया है. सात अगस्त को चंदन अपने चालक, निजी सुरक्षा गार्ड सहित आधा दर्जन लोगों के साथ साइट पर गया और कंपनी के अधिकारियों को धमकाते हुए जबरन काम मांगने लगा. उसने कहा कि यह मेरा इलाका है.

मेरे इजाजत के बगैर इस इलाके में कोई काम नहीं कर सकता है. कंपनी के अधिकारियों ने जब काम देने से इनकार किया तो उसने रंगदारी में लाखों रुपये की मांग की. रंगदारी नहीं देने पर कंपनी के अधिकारियों को काम बंद करा देने जान से मारने की धमकी की दी थी. धमकी के बाद कंपनी के अधिकारी मजदूर काफी भयभीत थे. हालांकि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मौके पर पुलिस बल भी उपलब्ध करा दिया था.

* बेली रोड पर सरकारी म्यूजियम बना रही है कंपनी

* सात अगस्त को चंदन उसके गुर्गे गये थे साइट पर

* एक विधायक का करीबी है चंदन

Next Article

Exit mobile version