गुल बिजली ने संडे का मूड बिगाड़ा
पटना : शहर के दक्षिणी व मध्य भाग के कई मुहल्लों में सुबह–सुबह हुई बिजली कटौती ने लोगों की नींद हराम कर दी. इस कटौती ने उनकी संडे की छुट्टी खराब कर दी. इंजीनियरों के मुताबिक मीठापुर ग्रिड को सुबह करीब दो –ढाई घंटे मेंटनेंस के लिए बंद रखा गया था. हालांकि इसकी पूर्व सूचना […]
पटना : शहर के दक्षिणी व मध्य भाग के कई मुहल्लों में सुबह–सुबह हुई बिजली कटौती ने लोगों की नींद हराम कर दी. इस कटौती ने उनकी संडे की छुट्टी खराब कर दी. इंजीनियरों के मुताबिक मीठापुर ग्रिड को सुबह करीब दो –ढाई घंटे मेंटनेंस के लिए बंद रखा गया था.
हालांकि इसकी पूर्व सूचना आम लोगों को नहीं दी गयी थी. इस कारण लोगों को परेशानी हुई. रविवार की सुबह चार बजे से छह बजे तक मेंटेनेंस का काम चला, लेकिन उसके बाद भी करीब ढ़ाई घंटे तक बिजली गुल रही. सबसे ज्यादा असर करबिगहिया, चिरैयाटांड़, राजेंद्र नगर व कदमकुआं मुहल्ले में दिखा. सर्वाधिक परेशानी पानी के लेकर हुई. करबिगहिया में कई बार ट्रिप कर लाइन गुल होती रही. अधिकारियों के मुताबिक मेंटेनेंस अवधि में संबंधित इलाके में दूसरे सोर्स से बिजली सप्लाइ की गयी.
* नये ट्रांसमिशन लाइन से जुड़ेगा करबिगहिया ग्रिड
पटना : करबिगहिया में बने पावरग्रिड को नये ट्रांसमिशन लाइन से जोड़ा जायेगा. इसके लिए जल्द ही सर्वे कार्य शुरू होगा. बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी संजय कुमार सिंह ने ट्रांसमिशन के अभियंताओं को नंदलाल छपरा, करमलीचक, संपतचक, बैरिया के रास्ते नये ट्रांसमिशन लाइन लाने के लिए जल्द से जल्द सर्वे पूरा करने का आदेश दिया है.
ट्रांसमिशन एमडी ने रविवार को नवनिर्मित ग्रिड परिसर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने पाया गया कि ग्रिड से जुड़े अधिकतर काम पूरे हो गये हैं. शेष बचे कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया गया. मौके पर ट्रांसमिशन के जीएम सह मुख्य अभियंता गगन कुमार सिंह सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे.