जानकारी के अनुसार अनुमंडल के बाढ़, अथमलगोला तथा बेलछी प्रखंडों के धान क्रय केंद्रों पर कुव्यवस्था चरम पर है. बेढ़ना गांव निवासी किसान श्रीराम सिंह, ललन सिंह, बबलू सिंह, छोटू कुमार व अशोक ने बताया कि बिचौलिए द्वारा लाये गये धान को क्रय केंद्र पर खरीद लिया गया. वहीं, उनके द्वारा लाये गये धान को खरीदने से इनकार कर दिया गया है. पिछले चार दिनों से अपना धान बाढ़ बाजार समिति गोदाम स्थित क्रय केंद्र के बरामदे पर रखे हुए हैं.
Advertisement
धान की खरीदारी बंद, किसान हुए परेशान
बाढ़: अनुमंडल में विभिन्न धान अधिप्राप्ति केंद्र में क्रय बंद कर दिये जाने के कारण किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. किसान धान लेकर क्रय केंद्र पर पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें लौटना पड़ रहा है. हालत यह है कि धान क्रय के लिए आने-जाने का वाहन किराया उन्हें बेवजह भुगतान करना पड़ रहा है. […]
बाढ़: अनुमंडल में विभिन्न धान अधिप्राप्ति केंद्र में क्रय बंद कर दिये जाने के कारण किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. किसान धान लेकर क्रय केंद्र पर पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें लौटना पड़ रहा है. हालत यह है कि धान क्रय के लिए आने-जाने का वाहन किराया उन्हें बेवजह भुगतान करना पड़ रहा है. इस अतिरिक्त लागत से धान उत्पादकों का बजट बिगड़ गया है. हालत यह है कि कोई भी अधिकारी किसानों की परेशानी को समाप्त करने के लिए पहल नहीं कर रहा है.
धान की सुरक्षा को लेकर मजदूर को रखना पड़ रहा है. उनकी परेशानी को सुनने के बजाय सरकारी आदेश बताते हुए क्रय केंद्र प्रभारी धान खरीदने से इनकार कर रहे हैं. इधर, अन्य किसानों का आरोप है कि क्रय केंद्र प्रभारी व पैक्स अध्यक्ष की मिलीभगत से धान खरीदने में गड़बड़ी की जा रही है.
बताया जाता है कि बेलछी प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ के कारण धान की फसल नष्ट हो गयी थी. इसके बावजूद बाढ़ एवं बेलछी प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों द्वारा जम कर धान खरीद की जा रही है. किसानों का मानना है कि बड़े पैमाने पर अन्य जगहों से धान लाकर कागजी खानापूरी करते हुए बिचौलिए की मिलीभगत से क्रय किया गया है. इन दोनांे प्रखंडों में अब तक लक्ष्य के अनुरूप खरीद की गयी है. बाढ़ क्रय केंद्र के प्रभारी राजेश कुमार भारती ने बताया कि अब तक लक्ष्य को पूरा करते हुए 15 हजार 790 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है. इसलिए अब विभागीय आदेश के अनुसार फिलहाल क्रय को बंद कर दिया गया है. किसानों को उनके बैंक खाते में राशि भेजने की कार्रवाई की जा रही है. श्री भारती ने किसी भी गड़बड़ी से इनकार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement