25 दिनों में दम तोड़ गया विद्युत शवदाह गृह

पटना सिटी: खाजेकलां श्मशान घाट पर तीन फरवरी को लोकार्पित विद्युत शवदाह गृह बंद हो गया है. हालांकि, मशीन चालू तो है, लेकिन गरम नहीं हो रहा, जिससे दाह -संस्कार को पहुंच रहे लोगों में आक्रोश है. शुक्रवार को नवयुवक विकास सेवा समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार जायसवाल समिति के सदस्य की मृत्यु के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 7:15 AM
पटना सिटी: खाजेकलां श्मशान घाट पर तीन फरवरी को लोकार्पित विद्युत शवदाह गृह बंद हो गया है. हालांकि, मशीन चालू तो है, लेकिन गरम नहीं हो रहा, जिससे दाह -संस्कार को पहुंच रहे लोगों में आक्रोश है.

शुक्रवार को नवयुवक विकास सेवा समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार जायसवाल समिति के सदस्य की मृत्यु के बाद दाह- संस्कार के लिए आये थे, लेकिन मशीन की खराबी व कर्मी की कमी के कारण दाह- संस्कार नहीं कर पाये. हालांकि, , अध्यक्ष ने इसकी शिकायत नगर आयुक्त व पटना सिटी निगम के कार्यपालक पदाधिकारी से की. इसके बाद मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला को भेजा गया.

25 दिनों में तीन का दाह- संस्कार : बताया जाता है कि लोकार्पण से अब तक महज 25 दिनों के अंदर तीन लोगों का दाह- संस्कार किया गया. दरअसल मामला यह है कि मशीन को चलानेवाला टेक्नीशियन भी नहीं है. ऐसे में चालू होने के बाद भी मशीन गरम नहीं होने के कारण इसका उपयोग दाह- संस्कार में नहीं हो पा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मशीन को चलाने के लिए तीन लोग निजी तौर पर कार्य करते थे, लेकिन विभाग की ओर से भुगतान नहीं होने के कारण उन तीनों ने भी कार्य छोड़ दिया है. स्थिति यह है कि जबकि मृत्यु पंजी अटेंडेट के लिए दो कर्मी वहां पर नियुक्त हैं.दाह -संस्कार को आये लोगों का कहना है कि शवदाह गृह खराब रहने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अधिक पैसे खर्च कर लकड़ी से शव का दाह-संस्कार करना पड़ता है़ हालांकि, नगर आयुक्त ने शनिवार को मेकैनिकल गैंग भेज मशीन जांच कराने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version