यूपी सरकार के स्तर पर सुपर-30 जैसी होगी शुरुआत : डॉ मिश्र
पटना: पढ़ाई-लिखाई को डिग्री तक सीमित करके मत देखें. दायरा बढ़ाएं. सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार से काफी प्रभावित हूं. कोशिश होगी कि सुपर-30 को यूपी सरकार के स्तर पर किस तरह शुरुआत कर सकूं. ये बातें उत्तर प्रदेश के वोकेशनल एजुकेशनल एंड स्किल डेवलपमेंट मिनिस्टर डॉ अभिषेक मिश्र ने शुक्रवार को होटल मौर्या में […]
पटना: पढ़ाई-लिखाई को डिग्री तक सीमित करके मत देखें. दायरा बढ़ाएं. सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार से काफी प्रभावित हूं. कोशिश होगी कि सुपर-30 को यूपी सरकार के स्तर पर किस तरह शुरुआत कर सकूं. ये बातें उत्तर प्रदेश के वोकेशनल एजुकेशनल एंड स्किल डेवलपमेंट मिनिस्टर डॉ अभिषेक मिश्र ने शुक्रवार को होटल मौर्या में कहीं. श्री मिश्र पीएचडी चैंबर द्वारा आयोजित बिहार एजुकेशनल सम्मिट 2015 रिफॉर्मिग द एजुकेशन लैंडस्केप एंड स्ट्रेटटीज फॉर द फ्यूचर विषय पर बोल रहे थे.
सुलभ इंटरनेशनल के फाउंडर डॉ बिंदेश्वर पाठक ने कहा कि वोकेशनल एजुकेशन भी शुरू से ही देना चाहिए. कृषि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाश ने कहा कि शिक्षा को स्वरोजगार के साथ जोड़ना होगा. आनंद कुमार ने कहा कि बिहार में पीपीपी मोड पर एजुकेशन लाने की जरूरत है.
सीबीएसइ के पूर्व चेयरमैन अशोक गांगुली ने कहा कि 90 प्रतिशत स्कूलों में सही तरीके से पढ़ाई नहीं होती है. पीएचडी चैंबर, बिहार कमेटी के चेयरमैन सत्यजीत सिंह ने कहा कि आनंद कुमार से पीपीपी मोड पर एजुकेशन की शुरुआत के लिए रोडमैप तैयार करने को कहा जायेगा.