राजद सांसद पप्पू यादव ने की नरेंद्र मोदी की तारीफ
पटना. राजद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मोदी लाल बहादुर शास्त्री और इंदिरा गांधी के बाद सर्वाधिक इच्छाशक्ति वाले प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि मोदी में सबको साथ लेकर चलने की अद्भुत क्षमता है. आगे कहा कि पौने दो घंटे के भाषण में […]
पटना. राजद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मोदी लाल बहादुर शास्त्री और इंदिरा गांधी के बाद सर्वाधिक इच्छाशक्ति वाले प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि मोदी में सबको साथ लेकर चलने की अद्भुत क्षमता है. आगे कहा कि पौने दो घंटे के भाषण में प्रधानमंत्री ने देश के विकास का जो विजन प्रस्तुत किया है, वह अभूतपूर्व था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को विकास के मजबूत एजेंडे से सांप्रदायिकता और अलगाववाद के आरोपों को निराधार साबित करना होगा. पीएम मोदी मानते हैं कि देश हिंदू व मुसलिम को मिला कर चलेगा. वह सबको साथ लेकर चलने की कोशिश भी कर रहे हैं. गरीबी सबकी समान दुश्मन है, विकास में बाधक है. इससे सामूहिक रूप से मुकाबला करना होगा.