प्रदेश कांग्रेस को मिली 128 सदस्यीय जंबो कमेटी

प्रेमचंद्र मिश्र व उनके गुट के लोग कमेटी से बाहर संवाददाता,पटनाविधानसभा आम चुनाव को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी को 127 सदस्यीय जंबो कमेटी तैयार की गयी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष अशोक चौधरी को बनाया गया है. कमेटी में 25 महासचिव, 15 उपाध्यक्ष, 11 प्रवक्ता और 77 सचिव बनाये गये हैं. हलांकि कमेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 3:03 PM

प्रेमचंद्र मिश्र व उनके गुट के लोग कमेटी से बाहर संवाददाता,पटनाविधानसभा आम चुनाव को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी को 127 सदस्यीय जंबो कमेटी तैयार की गयी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष अशोक चौधरी को बनाया गया है. कमेटी में 25 महासचिव, 15 उपाध्यक्ष, 11 प्रवक्ता और 77 सचिव बनाये गये हैं. हलांकि कमेटी में प्रेमचंद्र मिश्रा सहित कई कांग्रेसजनों को स्थान नहीं मिला है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों की सूची प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी को शुक्रवार को सौंप दी. श्री चौधरी कमेटी के सदस्यों के नामों की घोषणा शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में करेंगे. उन्होंने बताया कि कमेटी में नौजवानों को अधिक जगह दी गयी है. कमेटी में नये चेहरों को भी शामिल किया गया है. पार्टी के जिन नेताओं को कमेटी में शामिल किया गया है, उसमें विधान परिषद सदस्य दिलीप चौधरी, विधायक अजीत शर्मा, नरेश महतो, पूर्णमासी राम आदि के नाम शामिल हैं. मालूम हो कि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अध्यक्ष को छोड़ सभी कमेटियां सितंबर 2014 में ही भंग कर दी गयी थी. इसके नये सिरे से गठन की घोषणा दिसंबर माह में ही की जानी थी.

Next Article

Exit mobile version