इंटरमीडिएट परीक्षा में केमेस्ट्री का एक प्रश्न गलत
( प्रश्न पत्र का स्कैन फोटो जेपी के फोल्डर में रखा हैं) – वस्तुनिष्ठ में से 28वें नंबर का प्रश्न था गलत – बोर्ड ने कहा, गलत है तो होगी एवरेज मार्किंग संवाददाता, पटनाइंटरमीडिएट परीक्षा के केमेस्ट्री विषय में एक प्रश्न गलत था. यह प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की सूची में 28 वें नंबर पर अंकित […]
( प्रश्न पत्र का स्कैन फोटो जेपी के फोल्डर में रखा हैं) – वस्तुनिष्ठ में से 28वें नंबर का प्रश्न था गलत – बोर्ड ने कहा, गलत है तो होगी एवरेज मार्किंग संवाददाता, पटनाइंटरमीडिएट परीक्षा के केमेस्ट्री विषय में एक प्रश्न गलत था. यह प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की सूची में 28 वें नंबर पर अंकित है. इसमें पूछा गया है कि निम्न में कौन क्षारीय भूमिज तत्व है. इसमें आंसर के रूप में दिये गये चारों विकल्प गलत थे. एक्सपर्ट की मानें तो कोई भी उत्तर सही नहीं था. इसका उत्तर केमेस्ट्री के ग्रुप दो के एलिमेंट्स में से कोई एक होना चाहिए था, लेकिन जो विकल्प दिये गये थे, उनमें से कोई विकल्प उसका उत्तर नहीं था. अब परीक्षार्थी परेशान हैं कि उन्हें इस प्रश्न के अंक मिलेंगे या नहीं? ज्ञात हो कि 25 फरवरी को प्रथम पाली में केमेस्ट्री की परीक्षा ली गयी थी. अब परीक्षार्थी इस प्रश्न के एवरेज मार्किंग देने की मांग कर रहे हैं.28 वे नंबर के प्रश्न विकल्प के तौर पर कार्बन, सोडियम, जिंक और लोहा दिये गये थे. चारों उत्तर गलत थे. विकल्प के तौर पर कैल्शियम, मैग्नीशियम आदि ग्रुप दो के एलिमेंट्स रहते, तो इसका उत्तर सही हो सकता था. इस संबंध में एएन कॉलेज के केमेस्ट्री विभाग के प्रोफेसर सुभाष प्रसाद ने बताया कि उक्त वस्तुनिष्ठ प्रश्न एक अंक का है. इसके सभी विकल्प गलत हैं. ऐसे में उत्तर पुस्तिका की जांच के समय इस पर ध्यान देना होगा. इसमें एवरेज मार्किंग होनी चाहिए. कोटजो प्रश्न गलत है. हम उसका एवरेज मार्किंग करेंगे. परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिका की जांच के समय एग्जामिनर को गाइडलाइन दे दी जायेगी. प्रश्न गलत है, तो उसके लिए परीक्षार्थी को अंक मिलेंगे. लालकेश्वर प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति