प्रभात फॉलोअप – रेलवे यूनियन ने सहायक अभियंता को निलंबन करने की मांग की – एकजुट हुए आइओडब्ल्यू के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारीसंवाददाता, पटनापटना जंकशन पर तैनात रेलकर्मी वाल्मीकि शर्मा को थप्पड़ मारे जाने के मामले में रेलवे यूनियन ने अधिकारी पर विभागीय कार्रवाई की मांग की है. इस्ट सेंट्रल कर्मचारी यूनियन पटना शाखा की ओर से सहायक अभियंता डीके सिंह को निलंबन करने के लिए यूनियन के सदस्यों ने विभाग को पत्र भेजा है. कर्मचारी यूनियन के नेता सुनील कुमार ने बताया कि डीके सिंह ने रेलवे एक्ट का उल्लंघन किया है. यूनियन की पड़ताल के बाद पता चला कि डीके सिंह से वाल्मीकि के अलावा पूरा आइओडब्ल्यू विभाग नाराज चल रहा है. विभाग के अधिकांश कर्मचारी उनके निलंबन के लिए यूनियन से शिकायत की है. इसी आधार पर यूनियन निलंबन के लिए रेलवे से मांग की है. वहीं यूनियन के शाखा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि ड्यूटी के दौरान थप्पड़ मारने की घटना ने पूरा दानापुर मंडल को शर्मिंदा किया है. इसको देखते हुए यूनियन ने पहले विभाग से निलंबन की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं हुआ, तो यूनियन पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एके मित्तल से बात करेगी और वाल्मीकि शर्मा को न्याय दिलायेगी. गौरतलब है कि 25 फरवरी को दानापुर मंडल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता डीके सिंह ने वाल्मीकि शर्मा के साथ मारपीट की थी. इसको लेकर शर्मा ने लिखित में इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन से शिकायत की है.
BREAKING NEWS
रेलवे के सहायक अभियंता को निलंबन करने की मांग
प्रभात फॉलोअप – रेलवे यूनियन ने सहायक अभियंता को निलंबन करने की मांग की – एकजुट हुए आइओडब्ल्यू के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारीसंवाददाता, पटनापटना जंकशन पर तैनात रेलकर्मी वाल्मीकि शर्मा को थप्पड़ मारे जाने के मामले में रेलवे यूनियन ने अधिकारी पर विभागीय कार्रवाई की मांग की है. इस्ट सेंट्रल कर्मचारी यूनियन पटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement