इंदिरा आवास: 1680 लाभुकों को खाते में मिली राशि
पटना. पटना जिले के सभी 23 प्रखंडों में शुक्रवार को इंदिरा आवास के लाभार्थियों को द्वितीय किस्त की राशि वितरण के लिए शिविर लगाया गया. पूरे जिले में 13 हजार इंदिरा आवास को 31 मार्च तक पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है, इसी के तहत महीने में दो बार शिविर का आयोजन किया जा […]
पटना. पटना जिले के सभी 23 प्रखंडों में शुक्रवार को इंदिरा आवास के लाभार्थियों को द्वितीय किस्त की राशि वितरण के लिए शिविर लगाया गया. पूरे जिले में 13 हजार इंदिरा आवास को 31 मार्च तक पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है, इसी के तहत महीने में दो बार शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को सभी प्रखंड परिसर में आयोजित शिविर में 1680 लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि उनके बैंक खाते में भुगतान कर दिया गया. डीडीसी डॉ राजीव कुमार ने बताया कि लाभुकों के खाते में कुल 2 करोड़ 31 लाख 17 हजार रुपये ट्रांसफर किये गये. इसमें ज्यादातर लाभुकों के लिए दूसरी किस्त का भुगतान किया गया.