साप्ताहिक अवकाश के दिन खुली रहेंगी गैस एजेंसियां
पटना. जिन गैस एजेंसियों में रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहता है, वे गैस एजेंसियां रविवार को खुली रहेंगी. इंडेन व भारत गैस की एजेंसियां खुली रहेंगी. वहीं गैस प्लांट खुले रहेंगे या नहीं, इस पर शनिवार को निर्णय लिया जायेगा. गैस कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि डीबीटीएल समेत अन्य काम प्रभावित न हो, इसके […]
पटना. जिन गैस एजेंसियों में रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहता है, वे गैस एजेंसियां रविवार को खुली रहेंगी. इंडेन व भारत गैस की एजेंसियां खुली रहेंगी. वहीं गैस प्लांट खुले रहेंगे या नहीं, इस पर शनिवार को निर्णय लिया जायेगा. गैस कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि डीबीटीएल समेत अन्य काम प्रभावित न हो, इसके लिए साप्ताहिक अवकाश के दिन एजेंसी खोलने का निर्णय लिया है.