माइक्रोमैक्स कैनवस सेल्फी लांच
माइक्रोमैक्स ने आखिरकार अपने सेल्फी सेंट्रिक फोन कैनवस सेल्फी को भारत में लांच कर दिया है. दिसंबर में इस फोन का एलान किया गया था. माइक्रोमैक्स ने भारत में इस फोन की कीमत 15,999 रुपये रखी है और जल्द ही इस फोन की बिक्री शुरू की जा सकती है. माइक्रोमैक्स के इस सेल्फी फोन के […]
माइक्रोमैक्स ने आखिरकार अपने सेल्फी सेंट्रिक फोन कैनवस सेल्फी को भारत में लांच कर दिया है. दिसंबर में इस फोन का एलान किया गया था. माइक्रोमैक्स ने भारत में इस फोन की कीमत 15,999 रुपये रखी है और जल्द ही इस फोन की बिक्री शुरू की जा सकती है. माइक्रोमैक्स के इस सेल्फी फोन के बैक पर फॉक्स लेदर फिनिश दी गयी है. इस फोन की खासियत है इसका 13 मेगापिक्सल फ्रंट और प्राइमरी कैमरा, जिनके साथ एलइडी फ्लैश और सोनी सेंस्स हैं. स्मार्टफोन के फीचर्स में इनबिल्ट कैमरा टूल्स शामिल किये गये हैं, जिनमें आइ एन्हांसमेंट, फेस स्लिमिंग, स्किन स्मूथनिंग, टीथ वाइटनिंग, ऑइल रिमूवल, फेड डार्क सर्कल्स और मेक-अप फीचर्स हैं. कैनवस सेल्फी में 1.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है. यह फोन 4.4.2 एंड्रॉयड किटकैट पर काम करता है और ड्यूल सिम फंक्शनैलिटी (जीएसएम+जीएसएम) को सपोर्ट करता है. इस फोन में 4.7 इंच का एचडी (720 गुणा 1280 पिक्सल) आइपीएस डिस्प्ले है, जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है. माइक्रोमैक्स कैनवस सेल्फी में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है. इस फोन में 2300 एमएएच बैटरी है, जिसके टॉक टाइम और स्टैंडबाइ टाइम पर कोई बात नहीं की गयी है. इस फोन में ब्लूटूथ 4.0, वाइ-फाइ, माइक्रो-यूएसबी, जीपीआरएस/इडीजीइ और 3जी कनेक्टिविटी ऑप्शन हैं. यह मिस्टिक ब्लू और एंजेलिक व्हाइट कलर्स में उपलब्ध होगा.