एसएमएस मिलने पर परिजनों को मिली जानकारी10 लाख रुपये की मांगी फिरौतीसंवाददाताछपरा (सारण). मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला स्थित आरडीएम डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र से इंटर के दो परीक्षार्थियों का अपराधियों ने अपहरण कर लिया. घटना की जानकारी रविवार की सुबह में परिजनों को तब मिली जब गांव के दो व्यक्तियों के मोबाइल पर एसएमएस आया व दस लाख रुपये की फिरौती की मांग की गयी. सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और जलालपुर थाने में पहुंच कर घटना की जानकारी दी. जलालपुर थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने इसकी सूचना एसपी सत्यवीर सिंह तथा एसडीपीओ राजकुमार कर्ण को दी. सूचना पाकर एसपी तथा एसडीपीओ जलालपुर पहुंचे व मामले की छानबीन की . सारण के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जलालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर नून नगर गांव के हरिनाथ राय के पुत्र राकेश कुमार राय तथा गंगा कन्हौली के बबन तिवारी का पुत्र दीपक कुमार तिवारी इंटर की परीक्षा देने गये थे, जहां से दोनों गायब हैं. दोनों के अपहरण होने की बात परिजन कह रहे हैं. इसकी जांच की जा रही है. वहीं, जलालपुर के थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि राकेश कुमार राय के पट्टीदार देव कुमार राय के द्वारा अपहरण की धमकी दिये जाने से संबंधित सूचना 15 फरवरी को दर्ज करायी गयी थी. राकेश के गांव के दो लोगों को मोबाइल पर एसएमएस भेज कर फिरौती की भी मांग की गयी है.
BREAKING NEWS
इंटर की परीक्षा देने आये दो छात्रों का अपहरण
एसएमएस मिलने पर परिजनों को मिली जानकारी10 लाख रुपये की मांगी फिरौतीसंवाददाताछपरा (सारण). मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला स्थित आरडीएम डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र से इंटर के दो परीक्षार्थियों का अपराधियों ने अपहरण कर लिया. घटना की जानकारी रविवार की सुबह में परिजनों को तब मिली जब गांव के दो व्यक्तियों के मोबाइल पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement