दानापुर अनुमंडल के 34 घाट खतरनाक घोषित

Patna News : लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत को लेकर डीएम के आदेश पर एसडीओ ने अनुमंडल के 34 गंगा घाट को खतरनाक घाट घोषित किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 1:14 AM
an image

प्रतिनिधि,दानापुर

लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत को लेकर डीएम के आदेश पर एसडीओ ने अनुमंडल के 34 गंगा घाट को खतरनाक घाट घोषित किया है. इसमें दानापुर के 20, मनेर के छह, बिहटा के पांच व नौबतपुर के तीन घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है. एसडीओ दिव्या शक्ति ने बताया कि दानापुर के इमलीतल घाट, चाईटोला, काली मंदिर, गंगहरा, हेतनपुर, गोढना, मधुकर, बीएस कॉलेज, राजपूताना, वनपर टोली, बाबू साहब, दलदली , गोला घाट, चैनपुर कोठी, मछुआ टोली, कागजी मोहल्ला, भट्ठीतल, चौधराना, कासिमचक व गोवर्धन घाट, मनेर के हल्दी छपरा पश्चिमी व पूर्वी, छिहत्तर घाट, महावीर टोला, ब्रह्मचारी शेरपुर पश्चिमी, लोदीपुर, नीलकंंठ टोला व बिहटा के सोन नदी परेव, अमानबाद, पथलौटिया, हर खौलिया चौक व माचा स्वामी तालाब व नौबतपुर के राज घाट, पुनपुन कररिया नदी तट, नसोपुर घाट को खतरनाक घोषित किया गया है. इन घाटों पर व्रतियों को अर्घ देने से रोका गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version