पहले नेता भागे, अब कार्यकर्ता भी हुए जदयू से दूर: मंगल पांडेय
गांधी मैदान का जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन ‘सरकार संपोषित रैली’ थी संवाददाता, पटना पहले नेता भागे और अब कार्यकर्ता भी जदयू से दूर होते जा रहे हैं. उक्त बातें रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने गांधी मैदान में हुई जदयू के राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन पर कही. उन्होंने जदयू की रैली को ‘सरकार […]
गांधी मैदान का जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन ‘सरकार संपोषित रैली’ थी संवाददाता, पटना पहले नेता भागे और अब कार्यकर्ता भी जदयू से दूर होते जा रहे हैं. उक्त बातें रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने गांधी मैदान में हुई जदयू के राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन पर कही. उन्होंने जदयू की रैली को ‘सरकार संपोषित रैली’ करार दिया. गांधी मैदान में कार्यकर्ता थे ही नहीं, वहां तो गाडि़यों की रैली थी. पूरे ताम-झाम की सरकारी व्यवस्था के बावजूद सम्मेलन में 15 हजार कार्यकर्ता ही जुट पाये. सच तो यह है कि जदयू कार्यकर्ताओं को दोबारा नीतीश जी का सीएम बनना रास नहीं आ रहा, इसी लिए उनकी संख्या नगण्य रही. सम्मेलन में जो आये, वे गरीब नहीं दिखे. उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में नीतीश कुमार द्वारा केंद्र पर बिहार की उपेक्षा का आरोप लगाये जाने पर हैरत जतायी. बजट में बिहार को मिले तोहफे पर एक दिन पहले ही उन्होंने स्वागत किया था. आज की रैली में कार्यकर्ताओं की नगण्य उपस्थिति ने साबित कर दिया कि उन्होंने भी नीतीश कुमार से दूरी बना ली है.