मुंबई से लापता नाबालिग छात्रा पटना में मिली

– मनीष के साथ भाग कर आयी थी पटना संवाददाता, पटना मुंबई के समता नगर थाने के ठाकुर विलेज की रहनेवाली आठवीं की छात्रा को मुंबई पुलिस ने बुद्धा कॉलोनी पुलिस के सहयोग से राजापुर पुल इलाके से बरामद कर लिया. वह मनीष नामक युवक के साथ वहां से भाग कर पटना चली आयी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 8:03 PM

– मनीष के साथ भाग कर आयी थी पटना संवाददाता, पटना मुंबई के समता नगर थाने के ठाकुर विलेज की रहनेवाली आठवीं की छात्रा को मुंबई पुलिस ने बुद्धा कॉलोनी पुलिस के सहयोग से राजापुर पुल इलाके से बरामद कर लिया. वह मनीष नामक युवक के साथ वहां से भाग कर पटना चली आयी थी. छात्रा चार फरवरी को अपने घर से स्कूल के लिए निकली और लापता हो गयी. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन जानकारी नहीं मिलने के बाद छह फरवरी को समता नगर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया गया था. छात्रा अपने साथ मोबाइल फोन लेकर निकली थी. मुंबई पुलिस ने जब मोबाइल फोन का लोकेशन लिया, तो वह पटना का मिला और इसके बाद वहां से पुलिस चली आयी. पुलिस ने बुद्धा कॉलोनी पुलिस को मामले की जानकारी दी और इसके बाद नागेश्वर कॉलोनी में छापेमारी की गयी. पुलिस को देख युवक छात्रा को बाइक से लेकर फरार होने लगा. लेकिन पुलिस की टीम ने जब उसके पीछे गाड़ी दौड़ाया तो वह छात्रा को राजापुर पुल के समीप छोड़ कर फरार हो गया. मनीष भी मुंबई में छात्रा के पड़ोस में रह कर पढ़ाई करता था. इधर छात्रा ने मुंबई पुलिस को बताया कि वह अपनी मरजी से पटना चली आयी थी. सोमवार को छात्रा का न्यायालय में बयान दर्ज कराया जायेगा. बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष संजीत सिन्हा ने बताया कि छात्रा एक युवक के साथ पटना चली आयी थी, जिसे मुंबई पुलिस की मदद से बरामद कर लिया गया है. कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद उसे मुंबई पुलिस अपने साथ लेते जायेगी.

Next Article

Exit mobile version