सड़क हादसे में सिपाही सहित दो जख्मी
बिहारशरीफ . रविवार की संध्या अस्थावां थाना क्षेत्र के मालती गांव के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आया एक टेंपो सड़क पर पलट गयी. इस हादसे में उक्त टेंपो ने एक बाइक सवार को भी टक्कर मार दी. इस घटना में पटना रेल पुलिस का एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. […]
बिहारशरीफ . रविवार की संध्या अस्थावां थाना क्षेत्र के मालती गांव के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आया एक टेंपो सड़क पर पलट गयी. इस हादसे में उक्त टेंपो ने एक बाइक सवार को भी टक्कर मार दी. इस घटना में पटना रेल पुलिस का एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जबकि टेंपो पर सवार माफी गांव निवासी धर्मेंद्र पासवान को भी गंभीर चोट आयी है. हादसे में घायल पटना रेल पुलिस का जवान व नूरसराय थाना क्षेत्र के नया टोला गांव निवासी चंदन रजक को पटना रेफर किया गया है.