कोर्ट परिसर में बम ब्लास्ट का आरोपित अखिलेश गिरफ्तार ( पेज वन)

फोटो नं -1523 जनवरी को कोर्ट परिसर में बम ब्लास्ट के बाद लंबु शर्मा तथा अखिलेश उपाध्याय हुआ था फरार अखिलेश उपाध्याय पर दर्ज है आधा दर्जन आपराधिक मामले स्पीडी ट्रायल चला कर दिलायी जायेगी जल्द से जल्द सजा आरा. कोर्ट परिसर में हुए बम ब्लास्ट के बाद फरार हुए अखिलेश उपाध्याय उर्फ मुशा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 9:03 PM

फोटो नं -1523 जनवरी को कोर्ट परिसर में बम ब्लास्ट के बाद लंबु शर्मा तथा अखिलेश उपाध्याय हुआ था फरार अखिलेश उपाध्याय पर दर्ज है आधा दर्जन आपराधिक मामले स्पीडी ट्रायल चला कर दिलायी जायेगी जल्द से जल्द सजा आरा. कोर्ट परिसर में हुए बम ब्लास्ट के बाद फरार हुए अखिलेश उपाध्याय उर्फ मुशा की गिरफ्तारी भोजपुर पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. ब्लास्ट के 39 दिन बाद गठित स्पेशल टीम ने अखिलेश उपाध्याय को पीरो थाना क्षेत्र के इचरी फाल के समीप से धर दबोचा. इसे लेकर एसपी ने प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि सिविल कोर्ट परिसर आरा में बम ब्लास्ट के बाद न्यायिक हिरासत से अखिलेश उपाध्याय भाग निकला था. इसके बाद नगर थाने में कांड संख्या 24/15 दर्ज की गयी थी. इसके साथ ही इसकी गिरफ्तारी को लेकर टीम का गठन किया गया था. गिरफ्तार अपराधकर्मी पर पीरो तथा हसनबाजार थाने में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें कई काफी संगीन अपराध हैं. स्पीडी ट्रायल चला कर दिलायी जायेगी सजा एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अखिलेश उपाध्याय उर्फ मुशा के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चला कर जल्द-से- जल्द सजा दिलायी जायेगी. इसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस जल्द-से- जल्द आरोप पत्र दाखिल कर स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलायेगी.

Next Article

Exit mobile version