किलकारी वार्षिक कार्यक्रम

चहक उठी किलकालीलाइफ रिपोर्टर @ पटना किलकारी बिहार बाल भवन द्वारा संचालित बाल केंद्रों का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ. इस वार्षिक उत्सव में बिहार के 10 जिलों के 19 सरकारी विद्यालयों से 630 बच्चों ने हिस्सा लिया. इस दौरान वर्ष भर में बच्चों द्वारा सीखी गयी वस्तुओं की प्रदर्शनी लगायी गयी. साथ ही साथ कला, संगीत, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 9:03 PM

चहक उठी किलकालीलाइफ रिपोर्टर @ पटना किलकारी बिहार बाल भवन द्वारा संचालित बाल केंद्रों का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ. इस वार्षिक उत्सव में बिहार के 10 जिलों के 19 सरकारी विद्यालयों से 630 बच्चों ने हिस्सा लिया. इस दौरान वर्ष भर में बच्चों द्वारा सीखी गयी वस्तुओं की प्रदर्शनी लगायी गयी. साथ ही साथ कला, संगीत, नृत्य, नाटक आदि की मंचीय प्रस्तुति दी गयी. वहीं 19 विद्यालयों के बच्चों ने अपने अपने स्टॉल भी लगाये. सुतली आर्ट, मधुबनी पेंटिंग, पेपरमेसी, मूर्तिकला, कबाड़ से जुगाड़, सीकी आर्ट,आदि कलाओं का सीखा था. नमूने के रूप में स्टॉलों पर बच्चों झूमर, वॉल हेंगिंग, ज्वेलरी, मूर्त्तियां, पेंटिंग, चित्रकारी आदि को डिसप्ले में लगाया. इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. सभी स्कूल के बच्चों ने बारी बारी से अपनी डांस, नाटक प्रस्तुत कियेे. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रिय निदेशक, एन आई ओ एस के श्री संजय सिन्हा मौजूद रहेे. उन्होंने पतंग उड़ाकर कार्यक्रम का उद्द्याटन किया. इस मौके पर बिहार राष्ष्ट्रभाषा परिषद् के जयकृष्ण मेहता, डॉ सीता मुखोपाध्याय उपस्थित रहे. कार्यक्रम निदेशक ज्योति परिहार ने स्टूडेंट्स के कार्य की काफी प्रशंसा की एवं उनके काम को सराहा. इसी दौरान बेहतर कार्य के लिए रा.म.वि. पहाड़ी पटना को मिला. वहीं कन्या मध्य विद्यालय बेगमपुर, पटना बाल केंद्र को सर्वश्रेष्ठ बाल अखबार निर्माण का पूरस्कार मिला. सर्वश्रेष्ठ स्टॉल अदालतगंज बाल केंद्र,

Next Article

Exit mobile version