फुलवारीशरीफ सं / पेज 7

युवक को चोर समझ कर मारने की घटना की जांच की मांग फुलवारीशरीफ. नौबतपुर के कर्णपुरा निवासी चौकीदार स्व परमा पासवान के पुत्र राजू पासवान को चोर समझ कर फुलवारीशरीफ के धरायाचक गांव में मार डालने की घटना की जांच करने भाकपा (माले) की टीम धरायचक पहुंची. माले नेताओं ने कहा कि बदमाशों ने चौकीदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 10:03 PM

युवक को चोर समझ कर मारने की घटना की जांच की मांग फुलवारीशरीफ. नौबतपुर के कर्णपुरा निवासी चौकीदार स्व परमा पासवान के पुत्र राजू पासवान को चोर समझ कर फुलवारीशरीफ के धरायाचक गांव में मार डालने की घटना की जांच करने भाकपा (माले) की टीम धरायचक पहुंची. माले नेताओं ने कहा कि बदमाशों ने चौकीदार के बेटे को पीट-पीट कर हत्या कर दी. माले नेताओं की जांच टीम ने बताया कि शादी समारोह में शामिल होने के बाद शराब के नशे में घर लौटने के दौरान उसे चोर समझ कर धरायाचक के आधा दर्जन बदमाशों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. माले नेताओं ने इस घटना का निष्पक्ष जांच, दोषियों को जल्द गिरफ्तारी एवं मृतक के परिजवार को दस लाख मुआवजा देने की मांग की. टीम में साधु शरण, गुरुदेव दास, शरीफा मांझी, देवीलाल, करीमन पासवान आदि थे.

Next Article

Exit mobile version