नर्सों में आक्रोश, आज लेंगी अंतिम फैसला
फोटो पटना. होली में नर्सों को खाली हाथ रहना पड़ेगा. सरकारी सुस्ती के कारण पिछले चार माह से नर्सों को वेतन नहीं मिल पाया है. वेतन नहीं मिलने से नाराज नर्सें रविवार को परिसर में बैठक कर अंतिम निर्णय लेंगी. ए ग्रेड नर्स एसोसिएशन की महासचिव प्रमीला कुमारी ने कहा कि हम मरीज हित में […]
फोटो पटना. होली में नर्सों को खाली हाथ रहना पड़ेगा. सरकारी सुस्ती के कारण पिछले चार माह से नर्सों को वेतन नहीं मिल पाया है. वेतन नहीं मिलने से नाराज नर्सें रविवार को परिसर में बैठक कर अंतिम निर्णय लेंगी. ए ग्रेड नर्स एसोसिएशन की महासचिव प्रमीला कुमारी ने कहा कि हम मरीज हित में काम करते हैं और ऐसे में कार्य बहिष्कार करना उचित नहीं होगा. लेकिन,जब हमारे घर के बच्चे खुश नहीं रहेंगे,तो हम क्या करेंगे. नर्सों की एक सामूहिक बैठक हैं इसमें रणनीति तैयार होगी. उन्होंने कहा कि डॉक्टर की हड़ताल में नर्स एसोसिएशन भी साथ है.