प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेन तक दिखा उत्सवी महौल

– जदयू के झंडा बैनर से पटा पड़ा था पटना जंकशन- ढोल-मजीरे के आगे रेलवे का एनाउंसमेंट हो रहा था फेलसंवाददाता, पटनाजदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में रविवार को पटना जंकशन पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. किसी के माथे पर जदयू का झंडा लिपटा था, तो किसी ने नीतीश कुमार का मुखौटा पहन रखा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 10:03 PM

– जदयू के झंडा बैनर से पटा पड़ा था पटना जंकशन- ढोल-मजीरे के आगे रेलवे का एनाउंसमेंट हो रहा था फेलसंवाददाता, पटनाजदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में रविवार को पटना जंकशन पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. किसी के माथे पर जदयू का झंडा लिपटा था, तो किसी ने नीतीश कुमार का मुखौटा पहन रखा था. झंडा और बैनरों से जंकशन पटा पड़ा था. किसी ने अपने कलेजे पर तीर और नीतीश लिख रखा था. झाल-ढोल के आगे पटना जंकशन पर रेलवे का एनाउंसमेंटभी फेल साबित हो रहा था. वहीं कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद लौट रहे लोगों की भारी भीड़ के चलते जंकशन से खुलनेवाली सभी ट्रेन लोगों से ठसाठस थी. खासकर लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में तो पैर रखने की भी जगह नहीं थी. भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पटना से मुगलसराय तक संघमित्रा, मगध एक्सप्रेस समेत कुछ ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच भी लगाये थे.कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ी भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए रेल एसी पीएन मिश्रा ने पटना जंकशन का निरीक्षण किया. एसपी ने नयी टीम गठित कर कुल 50 से अधिक जवानों की ड्यूटी लगायी थी. जंकशन के फुट ओवर ब्रिज से लेकर प्लेटफॉर्म और परिसर में जीआरपी, आरपीएफ और सैप के जवान तैनात थे. ये हर यात्री पर नजर रखे हुए थे. संदिग्ध दिखनेवालों से पूछताछ की जाती थी. सुरक्षा जवानों की ड्यूटी सुबह 10 बजे से देर रात 11 बजे तक लगी रही.

Next Article

Exit mobile version