नवीन प्रभाकर से बातचीत
मैंने कभी नहीं चाहा था कि मैं कॉमेडियन बनूंगा. एक्टर बनेन की चाह ने कॉमेडियन बना दिया. लोग समझ रहे हैं कि मैं कॉमेडी से दूर हो गया हूं, लेकिन अगर ध्यान से फिल्मों को देखें, तो मैंने अपनी भूमिका बांधे रखी है. मैंने बस टीवी से दूर हुआ हूं. फिल्मों को पहले से भी […]
मैंने कभी नहीं चाहा था कि मैं कॉमेडियन बनूंगा. एक्टर बनेन की चाह ने कॉमेडियन बना दिया. लोग समझ रहे हैं कि मैं कॉमेडी से दूर हो गया हूं, लेकिन अगर ध्यान से फिल्मों को देखें, तो मैंने अपनी भूमिका बांधे रखी है. मैंने बस टीवी से दूर हुआ हूं. फिल्मों को पहले से भी करता आ रहा हूं. अब भी करूंगा. आनेवाले दिनों में मेरी तेजाब 2 फिल्म आ रही है. उसमें मैं बतौर एक विलेन दिखूंगा. मैं तो बस यह मानता हूं कि पहचान कौन से मुझे पहचान मिली है. इसलिए पहचान कौन बोलना कभी नहीं भूलूंगा.