गड्ढे में गिरी बस, तीन की मौत
बेलदौर (खगडि़या). थाना क्षेत्र के एनएच 107 सकरोहर के पास हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. इस घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को उपचार के लिए स्थानीय पीएचसी में भतरी कराया गया है. जानकारी के अनुसार, यात्रियों से खचाखच भरी टाटा 407 बलराम कृष्ण नामक […]
बेलदौर (खगडि़या). थाना क्षेत्र के एनएच 107 सकरोहर के पास हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. इस घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को उपचार के लिए स्थानीय पीएचसी में भतरी कराया गया है. जानकारी के अनुसार, यात्रियों से खचाखच भरी टाटा 407 बलराम कृष्ण नामक सवारी गाड़ी मधेपुरा जिले के आलमनगर से खगडि़या की ओर जा रही थी. इसी क्रम में सकरोहर गांव के पूरब स्थित केवीपी निजी स्कूल के समीप संतुलन बिगड़ जाने के कारण वाहन लुढ़क कर पानी से भरे गड्ढे में चली गयी. दो लोगों की मौत पानी में दम घुटने से घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि अलौली थाना के हरिपुर निवासी 20 वर्षीय प्रमोद चौघरी की इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में लाने के क्रम में सकरोहर गांव में ही मौत हो गयी. घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया जा रहा है.