..आगे मांझी पीछे नीतीश
फोटो- 1 एसएस 36गांधी मैदान की पश्चिम एसबीआइ मुख्यालय के सामने सड़क पर लगे तोरणद्वार काफी चर्चा में रहे. यहां पर दो तोरणद्वार लगे थे. आगे लगे तोरणद्वार पर निवर्तमान सीएम जीतन राम मांझी की लंबी तसवीर लगी थी. इस पर शनिवार को हुए गरीब स्वाभिमान कार्यकर्ता सम्मेलन की जानकारी थी. वहीं, ठीक चार कदम […]
फोटो- 1 एसएस 36गांधी मैदान की पश्चिम एसबीआइ मुख्यालय के सामने सड़क पर लगे तोरणद्वार काफी चर्चा में रहे. यहां पर दो तोरणद्वार लगे थे. आगे लगे तोरणद्वार पर निवर्तमान सीएम जीतन राम मांझी की लंबी तसवीर लगी थी. इस पर शनिवार को हुए गरीब स्वाभिमान कार्यकर्ता सम्मेलन की जानकारी थी. वहीं, ठीक चार कदम पर जदयू के राजनीतिक सम्मेलन का तोरणद्वार था, जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लंबी तसवीर लगी थी. दोनों तोरणद्वारों पर लगी तसवीरों को देख गुजरनेवाले लोग खूब राजनीतिक चुटकियां ले रहे थे.