पांच फरवरी से ही पाइप लाइन से बदमाश चुरा रहे थे तेल, सुरंग बना कर तेल की चोरी
फुलवारीशरीफ: इंडियन ऑयल के बरौनी से कानपुर जा रहे तेल पाइप लाइन में पटना के गोपालपुर थाना इलाके में शातिर बदमाशों द्वारा छेद कर तेल की चोरी करने का मामला सामने आया है. घटनास्थल संपतचक के मानपुर बैरिया गांव के पास है. पुलिस के अनुसार अपराधियों ने तेल चोरी करने बकायदा पाइप लाइन के पास […]
फुलवारीशरीफ: इंडियन ऑयल के बरौनी से कानपुर जा रहे तेल पाइप लाइन में पटना के गोपालपुर थाना इलाके में शातिर बदमाशों द्वारा छेद कर तेल की चोरी करने का मामला सामने आया है. घटनास्थल संपतचक के मानपुर बैरिया गांव के पास है. पुलिस के अनुसार अपराधियों ने तेल चोरी करने बकायदा पाइप लाइन के पास लंबी सुरंग भी बना रखी थी.
इस तरह से तेल चोरी कर अब तक इंडियन ऑयल को करोड़ों का चूना लगाये जाने का अनुमान है. घटना की जानकारी मिलते ही इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से लेकर पुलिस के आलाधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
पुलिस पूरे इलाके को सील कर ग्रामीणों को जाने पर रोक लगा दी है. इसका खुलासा करते हुए गोपालपुर थानेदार अलोक कुमार ने बताया कि इंडियन ऑयल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. पुलिस की मौजूदगी में सुरंग के पास खुदाई का काम शुरू कराया गया है. थानेदार के मुताबिक पिछले पांच फरवरी से ही तेल चोरी किये जाने की बात इंडियन ऑयल के अधिकारी बता रहे हैं, जिससे अनुमान है कि अब तक हजारों लीटर तेल की चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.