बख्तियारपुर की खबर पेज 6
ट्रेन से गिर कर दो मरेबख्तियारपुर . बख्तियारपुर जंकशन व अथमलगोला स्टेशन के बीच बुढ़रा गांव के समीप यात्री की मौत ट्रेन से गिर कर हो गयी. मृतक की पहचान श्रवण कुमार (25) के रूप में हुई. वह फतुहा का रहनेवाला बताया जाता है. वहीं जीआरपी ने खुसरूपुर से एक किलोमीटर पूरब अप लाइन से […]
ट्रेन से गिर कर दो मरेबख्तियारपुर . बख्तियारपुर जंकशन व अथमलगोला स्टेशन के बीच बुढ़रा गांव के समीप यात्री की मौत ट्रेन से गिर कर हो गयी. मृतक की पहचान श्रवण कुमार (25) के रूप में हुई. वह फतुहा का रहनेवाला बताया जाता है. वहीं जीआरपी ने खुसरूपुर से एक किलोमीटर पूरब अप लाइन से 45 वर्षीय यात्री का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान खुसरूपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर निवासी रामून के रूप में हुई. पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है. श्रेया राज विजयी घोषितबख्तियारपुर . प्रखंड के काला दियारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के लिए संपन्न हुए चुनाव के बाद सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में मतगणना का कार्य पूरे सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रेया राज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनुज कुमार को 318 मतों से पराजित कर विजयीश्री हासिल की. निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा विजयी प्रत्याशी को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया.