विशेष पैकेज के नाम पर भाजपा नेता कर रहे हैं गुमराह : राजद
पटना. राजद के महासचिव चितरंजन गगन ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता विशेष पैकेज के नाम पर बिहार की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव के समय भाजपा द्वारा बिहार को विशेष पैकेज के साथ विशेष राज्य का दर्जा देने का अश्वासन दिया गया था. राजद नेता ने कहा […]
पटना. राजद के महासचिव चितरंजन गगन ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता विशेष पैकेज के नाम पर बिहार की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव के समय भाजपा द्वारा बिहार को विशेष पैकेज के साथ विशेष राज्य का दर्जा देने का अश्वासन दिया गया था. राजद नेता ने कहा है कि शब्दों व आंकड़ों की बाजीगरी द्वारा यह बताने का प्रयास हो रहा है कि केंद्र सरकार बिहार के प्रति मेहरबानी दिखा रही है. वास्तविकता ठीक इसके उलट है. केंद्रीय बजट मे बिहार को आंध्र की तर्ज पर विशेष सहायता देने की बात कही गई है. इसका स्वरूप और समय सीमा क्या होगी, इसको जान बूझ कर स्पष्ट नहीं किया गया है . आंध्रप्रदेश से बिहार की तुलना नहीं की जा सकती. आंध्र का क्षेत्रफल बिहार से 70 प्रतिशत ज्यादा है, जबकि आबादी 50 प्रतिशत से भी कम. बिहार की आबादी का घनत्व आंध्र से लगभग 350 प्रतिशत अधिक है . आंध्रप्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 65000 रुपया है, जबकि बिहार में प्रति व्यक्ति आय 30930 रुपया है. ऐसी स्थिति मे आंध्र की तरह बिहार को आर्थिक सहायता देने की बात कह देने से बिहार का भला नहीं होने वाला है.