16 मार्च से पीयू में एलएलएम व एलएलबी में शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
– 20 मार्च को एलएलएम व 23 मार्च को एलएलबी की प्रवेश परीक्षा संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के एलएलबी में नामांकन प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू हो जायेगी. सबसे पहले एलएलएम व एलएलबी ने नामांकन के लिए नोटिस जारी कर दिया है. दोनों ही कोर्स के लिए 16 मार्च से फॉर्म मिलने लगेंगे. फॉर्म भरने […]
– 20 मार्च को एलएलएम व 23 मार्च को एलएलबी की प्रवेश परीक्षा संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के एलएलबी में नामांकन प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू हो जायेगी. सबसे पहले एलएलएम व एलएलबी ने नामांकन के लिए नोटिस जारी कर दिया है. दोनों ही कोर्स के लिए 16 मार्च से फॉर्म मिलने लगेंगे. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 जून है. वहीं 20 जून एलएलएम का एंट्रेंस टेस्ट होगा. 23 जून को एलएलबी का एंट्रेंस टेस्ट होगा. 25 को रिजल्ट जारी किया जायेगा. एलएलबी में जहां 300 सीटें हैं वहीं एलएलएम में सिर्फ 20 सीटें हैं. एलएलबी में फॉर्म की कीमत 400 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के छात्रों के लिए 300 रुपये होगी. एलएलएम में फॉर्म की कीमत 1000 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के छात्रों के लिए 800 रुपये है. एलएलएम के विभागाध्यक्ष प्रो वाणी भूषण ने बताया कि 1 जुलाई से कक्षाएं शुरू कर दी जायेंगी.