बैंक लूटकांड का सरगना निकला पकड़ा गया अपराधी
तीन अप्रैल, 2013 को दिनदहाड़े एक करोड़ 25 लाख रुपये लूटे थेदो वर्षोंे से थी सारण पुलिस को तलाशमैरवा. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे दो अपराधियों को मैरवा पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया, उनमंे से एक गुड्डू सिंह बैंक रॉबरी का सरगना निकला, जिसकी तलाश सारण पुलिस को दो वर्षों से […]
तीन अप्रैल, 2013 को दिनदहाड़े एक करोड़ 25 लाख रुपये लूटे थेदो वर्षोंे से थी सारण पुलिस को तलाशमैरवा. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे दो अपराधियों को मैरवा पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया, उनमंे से एक गुड्डू सिंह बैंक रॉबरी का सरगना निकला, जिसकी तलाश सारण पुलिस को दो वर्षों से थी़ पकड़े गये अपराधी गुड्डू सिंह ने तीन अप्रैल, 2013 को दिनदहाड़े बनियापुर थाने के जनता बाजार स्थित पंजाब बैंक के लिए ले जाये जा रहे सवा करोड़ रुपये सुरक्षा गार्ड को गोली मार कर लूट लिये थे. इस मामले में आठ अपराधियों की गिरफ्तारी हुई थी, वहीं तीन फरार थे़ थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने बताया कि उक्त कांड में कुल 11 अपराधी शामिल थे, जिनमें आठ अपराधियों व इस्तेमाल की गयी सूमो को पकड़ लिया गया था़ इस कांड का मुख्य सरगना गुड्डू सिंह फरार चल रहा था़