कार्ड बदल एटीएम से निकाले दो लाख, 20 हजार
सीवान. जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के करबला बाजार स्थित स्टेट बैंक की एटीएम से जालसाजों ने एटीएम कार्ड बदल कर दो लाख 20 हजार रुपये की निकासी कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के चैनछपरा गांव निवासी मोसाहेब अली का पुत्र मुमताज अली उक्त बैंक की एटीएम से पैसे की निकासी करने […]
सीवान. जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के करबला बाजार स्थित स्टेट बैंक की एटीएम से जालसाजों ने एटीएम कार्ड बदल कर दो लाख 20 हजार रुपये की निकासी कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के चैनछपरा गांव निवासी मोसाहेब अली का पुत्र मुमताज अली उक्त बैंक की एटीएम से पैसे की निकासी करने गया था. कतार में खड़े एक सांवले रंग के व्यक्ति ने जाल फरेब कर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया तथा 21 से लेकर 25 फरवरी के बीच में मुमताज अली के खाते से दो लाख 20 हजार रुपये की निकासी कर ली. उधर, जब उपभोक्ता ने अपने खाते की जांच करायी, तो उसका एटीएम कार्ड बदला हुआ था और उसके खाते से रुपये की निकासी हुई थी. इस घटना को लेकर स्थानीय थाने में उपभोक्ता मुमताज अली के बयान पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष एलएन महतो ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात अभियुक्त की पहचान कर ली जायेगी.