किसान की समस्या को लेकर रालोसपा का धरना आज
संवाददाता, पटना.किसान की समस्याओं को लेकर रालोसपा राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर मंगलवार को धरना देगी. धरना में खाद, बीज, दवा, किसान को मिलनेवाली सरकारी योजनाओं व सब सब्सिडी में की जा रही बड़े पैमाने पर लूट व धान की नहीं हो रही खरीदारी की मांग शामिल है. पार्टी प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु […]
संवाददाता, पटना.किसान की समस्याओं को लेकर रालोसपा राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर मंगलवार को धरना देगी. धरना में खाद, बीज, दवा, किसान को मिलनेवाली सरकारी योजनाओं व सब सब्सिडी में की जा रही बड़े पैमाने पर लूट व धान की नहीं हो रही खरीदारी की मांग शामिल है. पार्टी प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु व मीडिया प्रभारी अभिषेक रंजन ने बताया कि राजधानी के कारगिल चौक पर पटना महानगर अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में धरना दिया जायेगा. धरना को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ललन पासवान, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव शिवराज सिंह चौहान व राष्ट्रीय महासचिव शंभूनाथ सिन्हा संबोधित करेंगे.