कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्लांट से सात लाख का अलकतरा लूटा
नाइट गार्ड और ऑपरेटर को बट से पीट कर किया जख्मीशेखपुरा. टाउन थाने के हथियावां ओपी अंतर्गत टाटी पुल बरबीघा-शेखपुरा स्टेट हाइवे पर स्थित सन्नी बिल्डर्स के हॉट प्लांट से हथियारबंद अपराधियों ने करीब सात लाख का अलकतरा लूट लिया. बेखौफ अपराधियों ने रविवार की मध्य रात्रि में 10 से 12 बजे के बीच हमला […]
नाइट गार्ड और ऑपरेटर को बट से पीट कर किया जख्मीशेखपुरा. टाउन थाने के हथियावां ओपी अंतर्गत टाटी पुल बरबीघा-शेखपुरा स्टेट हाइवे पर स्थित सन्नी बिल्डर्स के हॉट प्लांट से हथियारबंद अपराधियों ने करीब सात लाख का अलकतरा लूट लिया. बेखौफ अपराधियों ने रविवार की मध्य रात्रि में 10 से 12 बजे के बीच हमला बोल कर घटना को अंजाम दिया. इस दौरान करीब 10 की संख्या में आये अज्ञात अपराधियों ने हथियार से प्रहार कर प्लांट पर तैनात रात्रि प्रहरी और ऑपरेटर को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस बाबत हथियावां ओपी में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा कर 60 ड्रम अलकतरा की लूट का आरोप लगाया गया है. जख्मी रात्रि प्रहरी व हथियावां गांव निवासी चुन्नु सिंह व ऑपरेटर व मधेपुरा के पिपराही गांव निवासी आनंद कुमार ने बताया कि करीब दस बजे रात्रि ट्रक पर सवार होकर करीब दस की संख्या में प्लांट पर हमला बोल दिया. विरोध करने पर हथियार से प्रहार कर जख्मी कर दिया. इसके साथ ही हाथ-पैर बांध कर गेहूं के खेत में फेंक दिया और अलकतरा ड्रम को ट्रक पर लाद कर फरार हो गये.