अमीनों की बहाली में विलंब का विरोध
पटना : अमीन संघ ने एसएससी द्वारा चयनित अमीन की बहाली में विलंब पर विरोध दर्ज कराया है. गांधी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में 820 अभ्यर्र्थियों ने सरकार के खिलाफ विरोध किया. संघ ने कहा है कि चयनित अभ्यर्थियों को योगदान कराने में देरी के पीछे संविदा पर काम कर रहे अस्थायी अमीन […]
पटना : अमीन संघ ने एसएससी द्वारा चयनित अमीन की बहाली में विलंब पर विरोध दर्ज कराया है. गांधी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में 820 अभ्यर्र्थियों ने सरकार के खिलाफ विरोध किया. संघ ने कहा है कि चयनित अभ्यर्थियों को योगदान कराने में देरी के पीछे संविदा पर काम कर रहे अस्थायी अमीन भी हैं. मौके पर अध्यक्ष जयप्रकाश तिवारी, सचिव प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष रणधीर कुमार, समन्वयक राजू पंडित और मीडिया प्रभारी उमेश कुमार के साथ अन्य मौजूद थे.