मांगों को लेकर केंद्रीय कर्मियों का धरना

संवाददाता, पटनाकेंद्रीय कर्मचारियों ने नेशनल फेडरेशन ऑफ पोस्टल इंप्लाइज व ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े कर्मचारी संगठनों ने सोमवार को राष्ट्र व्यापी धरना का आयोजन किया. सोमवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत डाक संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कार्यालय के समक्ष और केंद्रीय कर्मचारियों की संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आयकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 12:06 AM

संवाददाता, पटनाकेंद्रीय कर्मचारियों ने नेशनल फेडरेशन ऑफ पोस्टल इंप्लाइज व ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े कर्मचारी संगठनों ने सोमवार को राष्ट्र व्यापी धरना का आयोजन किया. सोमवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत डाक संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कार्यालय के समक्ष और केंद्रीय कर्मचारियों की संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आयकर कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना का आयोजन किया. केंद्रीय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सीसी सिंह और डाक संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष बीके मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति के खिलाफ धरना है. हमारी दस सूत्री मांग है, जिसको पूरा नहीं किया जा रहा है. हमारी मांग पूरा नहीं किया जायेगा, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर सोहन प्रसाद, सुनील कुमार, विनोद प्रसाद सिंह, विश्वजीत कुमार, एसके ओझा, राजेश मणि, एनके पासवान सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version