13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवर हेड केबल में गड़बड़ी, 24 घंटा बत्ती रही गुल

संवाददाता,पटना : पेसू क्षेत्र में प्रोजेक्ट वर्क चल रहा है. काम में पोल शिफ्टिंग,रिकंडक्टिंग व ओवर हेड केबल का काम हो रहा है. रविवार की रात से मछुआ टोली इलाके में ओवर हेड केबल में फॉल्ट हो गया. 11 बजे रात से मछुआ टोली पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. गड़बड़ी दिन […]

संवाददाता,पटना : पेसू क्षेत्र में प्रोजेक्ट वर्क चल रहा है. काम में पोल शिफ्टिंग,रिकंडक्टिंग व ओवर हेड केबल का काम हो रहा है. रविवार की रात से मछुआ टोली इलाके में ओवर हेड केबल में फॉल्ट हो गया. 11 बजे रात से मछुआ टोली पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. गड़बड़ी दिन के 12 बजे दुरुस्त हुई. सुबह से रिमझिम बारिश शुरू हुई,तो बिजली आपूर्ति में ट्रिपिंग की समस्या बढ़ गयी. राजधानी के अधिकतर इलाकों में ट्रिपिंग के कारण दस से बीस मिनट और कहीं-कहीं आधे से एक घंटा तक बिजली गुल रही. रात के 11 बजे पावर सब स्टेशन ठप हुआ,तो आर्य कुमार रोड, मछुआ टोली, नया टोला, कोइरी टोला, स्वीट हर्ट लेन, विश्वविद्यालय का इलाका व महेंद्रू के कुछ इलाकों में बिजली गुल हो गयी. इन इलाकों में रहने वाले करीब 40 से 50 हजार आबादी को रात्रि में कोई परेशानी नहीं हुई. वहीं सुबह होते ही परेशानी शुरू हो गयी. पीने के पानी को लेकर लोग भटकने लगे. 12 बजे बिजली आपूर्ति के बाद लोगों ने राहत ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें