पत्नी से विवाद, नाराज पति ने बर्थडे के एक दिन पहले लगायी फांसी

दानापुर. पत्नी से झगड़ा कर पति सतीश कुमार सिंह उर्फ सिद्धार्थ ने रविवार की रात अपने बेडरूम में पंखे की हुक में लटक कर जान दे दी. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिये अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया. सिद्धार्थ ने सुसाइट नोट में अपनी पत्नी स्वाति सिंह व उसकी दोस्त रिंकी पर आत्महत्या करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 6:58 AM

दानापुर. पत्नी से झगड़ा कर पति सतीश कुमार सिंह उर्फ सिद्धार्थ ने रविवार की रात अपने बेडरूम में पंखे की हुक में लटक कर जान दे दी. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिये अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया. सिद्धार्थ ने सुसाइट नोट में अपनी पत्नी स्वाति सिंह व उसकी दोस्त रिंकी पर आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया है.

यह घटना रविवार की रात दानापुर थाना क्षेत्र के चित्रकुट नगर रोड नंबर 12 में घटी है. पुलिस ने मृतक के बेडरूम से शराब का बोतल, टूटा हुआ ग्लास व मोबाइल बरामद किया है. घटना के बारे में मृतक की नौकरानी मोना देवी ने बताया कि सोमवार की सुबह काम करने के लिए जब उसके घर पहुंची तो दरवाजा नहीं खुला. सिद्धार्थ के मोबाइल फोन पर फोन किया तो स्विच ऑफ था. तब जाकर मृतक की पत्नी को फोन पर सूचना दिया. नौकरानी ने बताया कि अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था़ सूचना पाकर मृतक की पत्नी साढ़े नौ बजे अपने घर पहुंची और दीवार फांद कर किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला. अंदर अपने बेडरूम में गयी तो अपने पति को पंखे से झुलते देख कर पुलिस को सूचना दी.

मृतक की पत्नी ने बताया कि रविवार को सुबह पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था़ इस दौरान मैं अपनी चार वर्षीया पुत्री ईशा सिंह को छोड़ कर अपने दोस्त के घर कंकड़बाग चली गयी.0 मेरे पति ने अपने दोस्त से मेरी पुत्री को उसके मामा के पास खाजपुरा भेज दिया था़ स्वाति ने बताया कि 2008 में सिद्धार्थ से प्रेम-विवाह किया था़ मृतक जहानाबाद का मूल निवासी है. मृतक के पिता नरेंद्र सिंह गर्दनीबाग रोड नंबर दस में अपने परिवार के साथ रहते है और सचिवालय में सहायक के पद पर कार्यरत है. सिद्धार्थ अपने पिता का इकलौता संतान था. मृतक की पत्नी ने बताया कि प्रेम विवाह करने पर सिद्धार्थ की मां व पिता ने हमलोगों को स्वीकार नहीं किया था. तीन मार्च को मेरे पति का जन्म दिन था,जिसमें हम दोनों महावीर मंदिर जाने का प्रोग्राम बनाये थ़े.

मेरे पति शेयर व जमीन खरीद-बिक्री का काम करते थे. स्वाति जगदेव पथ निवासी जेडी शर्मा की पुत्री है़ थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि कमरे से शराब का बोतल बरामद किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है़

Next Article

Exit mobile version