विमान सेवा: होली में दिल्ली से पटना का किराया 22000 रुपये
पटना: होली में दिल्ली से पटना का विमान किराया 22 हजार रुपये हो गया है. अगर होली के दिन पहले यानी चार व पांच मार्च को दिल्ली से पटना आने का सोच रहे हैं, तो संभव है कि आपको तीन से चार गुना अधिक रुपये देने पड़े. एयर इंडिया ने विशेष रूप से विमान किराये […]
पटना: होली में दिल्ली से पटना का विमान किराया 22 हजार रुपये हो गया है. अगर होली के दिन पहले यानी चार व पांच मार्च को दिल्ली से पटना आने का सोच रहे हैं, तो संभव है कि आपको तीन से चार गुना अधिक रुपये देने पड़े. एयर इंडिया ने विशेष रूप से विमान किराये में वृद्धि कर दी है. पांच मार्च को दिल्ली से पटना के लिए एयर इंडिया का किराया 21 हजार 695 रुपये है. वहीं, एयर इंडिया की दूसरी विमान का किराया 19 हजार 379 रुपये है. इसमें चार सीटें बची हैं.
होली के बाद पटना से दिल्ली और अन्य शहरों में जाने के लिए कई फ्लाइटों में सीटें भी फुल होने के कगार पर हैं. जो सीटें बची हैं, उनका किराया सात से 12 हजार के बीच है. बुधवार को किराये में और वृद्धि होने की संभावना है. वहीं, एयरलाइंस कंपनियों के अधिकारियों ने बताया कि जो यात्री फरवरी के अंत में ही बुकिंग करा ली हैं, उन्हें सस्ता किराया लिया गया है.
दिल्ली से पटना का किराया पांच मार्च को
एयर इंडिया- 21 695 रुपये
इंडिगो – 13730 रुपये
गो एयर- 13754
पटना से दिल्ली का किराया सात मार्च को
एयर इंडिया- 13283 रुपये
इंडिगो- 6808 रुपये
गो एयर- 7783 रुपये
नोट: किराये की स्थिति सोमवार की है.