पटना सिटी: गुलजारबाग मैदान में सोमवारी मेले में मुफ्त झूला झूलने का विरोध करने पर तैश में आये बदमाशों ने कर्मचारी चंदन की चाकू मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद मेले में अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. आलमगंज थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
थाने के करीब घटी घटना
सोमवार की शाम करीब पांच बजे गुलजारबाग मैदान में सावन का मेला शुरू हुआ था. मेला घूमनेवालों की संख्या कम थी. उसी वक्त करीब 30 की संख्या में युवकों की टोली मेले में जबरन घुसी और इलेक्ट्रिक झूले पर मुफ्त झूलने के लिए वहां तैनात कर्मचारी पर दबाव बनाने लगे. विवाद यहीं से शुरू हुआ. झूले पर एक व्यक्ति के सवार होने का किराया 20 से 25 रुपये है. यह मेला आलमगंज थाना से सटे गुलजारबाग मैदान में ही लगा हुआ है. झूला संचालक चुन्नू के भाई सोनू ने बताया कि जख्मी चंदन को सबसे पहले भद्र घाट स्थित एक निजी नर्सिग होम में लाया गया.
जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया. यहां से लोग चंदन को लेकर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल आये, यहां चिकित्सकों ने बगैर उपचार के ही पीएमसीएच भेज दिया. जहां ले जाने के क्रम में ही रास्ते में चंदन की मौत हो गयी. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि चंदन के सीने के पास चाकू का गहरा जख्म लगा है. अभियुक्तों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. मेले के लोगों ने बताया कि चंदन की हाल ही में शादी हुई है.