छात्र राजद ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

पटना . छात्र राजद की पटना विश्वविद्यालय इकाई ने पटना कॉलेज के मुख्य द्वार पर आम बजट के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. छात्रों का कहना था कि बजट मंे न तो शिक्षा के लिए कोई नया कदम है और न ही युवाओं के रोजगार के लिए कोई योजना है. इससे साफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 8:04 PM

पटना . छात्र राजद की पटना विश्वविद्यालय इकाई ने पटना कॉलेज के मुख्य द्वार पर आम बजट के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. छात्रों का कहना था कि बजट मंे न तो शिक्षा के लिए कोई नया कदम है और न ही युवाओं के रोजगार के लिए कोई योजना है. इससे साफ है कि मोदी सरकार जनविरोधी, छात्रविरोधी व युवाविरोधी साथ-साथ कॉरपोरेट घराने की सरकार है. छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष अजीत यादव एवं पटना विवि अध्यक्ष उमर फारूख ने कहा कि मोदी सरकार ने चुनावी भाषण में अच्छे दिन एवं छात्र और युवाओं के प्रति रोजगार का वादा किया था, लेकिन बजट पेश होने पर वादा सिर्फ एक चुनावी जुमला बन कर रह गया. प्रदर्शन में मो.आसिफ, मो आरजू, मनीष यादव, कुमुद रंजन, सचिन कुमार यादव समेत सैकड़ों छात्र मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version