नौबतपुर की खबर/ पेज 7

प्रखंड पेंशनर एसोसिएशन का चुनाव संपन्ननौबतपुर . मंगलवार को प्रखंड के चेचौल के समीप स्थित सहजानंद नगर में प्रखंड पेंशनर एसोसिएशन की बैठक हुई. संचालन सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राजेश्वर शर्मा ने किया. बैठक का उद्घाटन स्थानीय विधायक अनिल कुमार ने किया. बैठक में पेंशनर एसोसिएशन ने अपनी मांगंे रखीं. इसमें पेंशनधारियों को 500 रुपये चिकित्सा भत्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 9:05 PM

प्रखंड पेंशनर एसोसिएशन का चुनाव संपन्ननौबतपुर . मंगलवार को प्रखंड के चेचौल के समीप स्थित सहजानंद नगर में प्रखंड पेंशनर एसोसिएशन की बैठक हुई. संचालन सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राजेश्वर शर्मा ने किया. बैठक का उद्घाटन स्थानीय विधायक अनिल कुमार ने किया. बैठक में पेंशनर एसोसिएशन ने अपनी मांगंे रखीं. इसमें पेंशनधारियों को 500 रुपये चिकित्सा भत्ता वर्ष 2006 के पूर्व से , ग्रेड पे के साथ पेंशन का निर्धारण , महंगाई भत्ता की 50 प्रतिशत राशि मूल पेंशन में जोड़ कर भुगतान करना आदि मांगें शामिल हैं. बैठक में प्रखंड शाखा का चुनाव हुआ. तीर्थ नारायण सिंह अध्यक्ष, राजेश्वर शर्मा सचिव, कृष्णनंदन तिवारी कोषाध्यक्ष व रणविजय सिंह उपाध्यक्ष चुने गये.

Next Article

Exit mobile version